जसवंतनगर/इटावा। प्राथमिक विद्यालय दुर्गापुरा के बच्चों को लायन सफारी का भ्रमण कराया गया।
इस शैक्षणिक भ्रमण का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी अल्केश कुमार सकलेचा ने हरी झंड़ी दिखाकर किया था। वे खुद भी बच्चों के साथ लायन सफारी घूमे। उन्होंने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में छात्र उपस्थिति बढ़ाने एवं रुचिकर वातावरण उत्पन्न करने हेतु इस तरह के आयोजनों का होना आवश्यक है। लायन सफारी में विभिन्न प्रकार के वन्य जीवों को देखकर बच्चे मंत्रमुग्ध हो गये।
श्री सकलेचा ने कहा कि इस तरह के भ्रमण से बच्चे किताबी तनाव से मुक्त होते हैं और पुनः तरोताजा होकर पढ़ाई में जुटते हैं। इसके अलावा जिन तथ्यों को बच्चे किताब में देखते हैं उन तथ्यों को प्रत्यक्ष रुप से देखने पर रुचि जागृत होती है। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका साधना यादव ने कहा इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों का ज्ञानवर्धन होता है।
विद्यालय के सहायक अध्यापक अनिल कुमार, विवेक कुमार, संगीता, मिथलेश बच्चों के साथ रहे। लेखाकार विमल कुमार का सहयोग रहा।