जसवंतनगर/इटावा। बेसिक शिक्षाधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बीआरसी और इसी परिसर में स्थित कम्पोजिट विद्यालय का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं को देखा। स्कूल में बच्चों की कम उपस्थिति देखकर नाराजगी जाहिर की।बीएसए ने कक्षाओं में जाकर बच्चों की उपस्थिति और शैक्षणिक व्यवस्था को देखा उन्होंने बच्चों कम संख्या देखकर प्रधानाचार्या प्रमेश गोयल को बच्चों की उपस्थिति अधिक करने को निर्देशित किया। इतना ही नहीं उन्होंने बच्चों से सवाल किए तो जवाब सही पाकर सरहाना की। उन्होंने एमडीएम की जानकारी के लिए रसोई घर मे पड़ताल की उन्होंने रसोइयों से कितनी रोटी व कितनी सब्जी व बच्चों की संख्या आदि की जानकारी ली उन्हें यहां सबकुछ ठीक ठाक मिला।
इसके बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने ब्लॉक संसाधन केंद्र के औचक निरीक्षण के दौरान सबसे पहले उपस्थित रजिस्टर को कब्जे में लिया और बारीकी से जांचा तो कार्यालय में तैनात 10 कर्मचारियों में से 6 कर्मी अनुपस्थित मिले। इसके बाद कार्यालयी अभिलेखों का बारीकी से निरीक्षण के दौरान काफी अव्यवस्थाएं दिखाई दीं। कार्यालय परिसर मे अस्त व्यस्त सामान समेत अभिलेखों का रखरखाव दुरुस्त नहीं मिलना व कई स्थानों पर गंदगी मिली। कार्यालय पर अव्यवस्थाओं व अभिलेखों के रखरखाव में बरती जा रही लापरवाही पर बीएसए ने एक कर्मी को फटकार लगाई और बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी को तलब किया तो लेखाकार विमल कुमार ने बताया कि वह बाहर गए हुए हैं। उन्होंने अनुपस्थित लोगों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही करने के संकेत दिए हैं।