जसवंतनगर/इटावा। बचपन ए प्ले स्कूल में क्रिसमस डे धूमधाम से मनाया गया।
स्कूल को सफेद और लाल कलर के गुब्बारों, झालरों, क्रिसमस ट्री और स्नोमैन से सजाया गया। स्कूल के बच्चे उत्साह के साथ सैंटा क्लॉज बन कर स्कूल पहुचे। इस मौके पर बच्चों ने ग्रुप डांस व खेलों के माध्यम से सामाजिक संदेश देते हुए आनंद उठाया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के एमडी राहुल दीक्षित ने बच्चों संग तुलसी पूजा और दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर बच्चों ने ग्रुप डांस व अनेक गतिविधियों से स्कूल का वातावरण आनंदमय बना दिया। स्कूल में नन्हे मुन्ने बच्चों को भी सांता की टोपी व ड्रेस पहनाकर जब एक साथ मंच पर लाया गया तो ये नजारा मनोहारी हो गया। एक साथ मंच पर नन्हे मुन्ने सेंटा क्लाज का शोरगुल वातावरण को हैप्पी क्रिसमस का संदेश दिया साथ ही जिंगल बेल, मैरी क्रिसमस के गानों पर नृत्य भी प्रस्तुत कर समां बांध दिया। वहीं सेंटा क्लॉज की पेंटिंग की। श्री दीक्षित ने छोटे बच्चों के द्वारा बनाए पेंटिंग व कार्यक्रम की सराहना की|
बचपन प्ले स्कूल में क्रिसमस डे धूमधाम से मनाया गया |
150