जसवंतनगर/इटावा। सरकारी स्कूल में विद्यार्थियों से झाड़ू लगवाने के मामले में खंड शिक्षा अधिकारी ने तीन अध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा है।
प्राथमिक विद्यालय तमेरी स्कूल के अध्यापकगण जगतेन्द्र पाल सिंह प्रधानाध्यापक, इशरतउल्ला अंसारी सहायक अध्यापक एवं पारुल सहायक अध्यापक के द्वारा विद्यार्थियों से झाड़ू लगवाई जा रही थी इसका वीडियो वायरल होने के बाद खंड शिक्षा अधिकारी अलकेश सकलेचा द्वारा अध्यापकों की उपस्थिति में झाड़ू लगवाने को लेकर कहा गया कि शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के अनुसार एवं बाल श्रम के अंतर्गत किसी भी बच्चे से झाड़ू लगवाना घोर अपराध है जो आपके द्वारा किया गया है जिससे विभाग की छवि धूमिल हो रही है अतः आप अपना लिखित स्पष्टीकरण पत्र प्राप्त के दो दिवस के भीतर अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में प्रस्तुत करें अन्यथा की स्थिति में विभाग द्वारा की जाने वाली कार्रवाई के आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।