भरथना(इटावा)- होली प्वाइंट एकेडमी में दीपोत्सव कार्यक्रम के तहत जूनियर एवं सीनियर विंग द्वारा रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें विद्याार्थियों ने आकर्षक एवं सुन्दर रंगोली बनाकर अपनी प्रतिभा दिखाई।
इस दौरान विद्यालय के चेयरमैन डा0 प्रदीप चन्द्र पाण्डेय ने छात्र एवं छात्राओं को बगीचे में मौजूद विभिन्न प्रकार के पौधों की जानकारी भी दी।विद्यालय के प्रधानाचार्य डा0 आर0 के0 पाण्डेय ने निर्णायक सदस्यों के साथ बड़ी ही कड़ी मशक्कत से रंगोली प्रतिभागियों का निर्णय लिया।
जिसमें जूनियर विंग से प्रथम स्थान पर गंगा हाउस तथा सीनियर विंग से सरस्वती हाउस रहा। जूनियर विंग से द्वितीय स्थान कृष्णा हाउस ने तथा सीनियर विंग से गंगा हाउस ने प्राप्त किया।
तृतीय स्थान पर जूनियर विंग से सरस्वती हाउस एवं सीनियर विंग से कावेरी हाउस रहा। कार्यक्रम का संयोजन विद्यालय की अध्यापिका कल्पना सिंह, अनीता गुप्ता एवं रीना शर्मा ने किया।रंगोली प्रतियोगिता में निशी पाण्डेय, प्रीत त्रिपाठी, अनुराधा पाठक, वंदना मिश्रा, रिया विश्नोई, आदि का विशेष सहयोग रहा।