जसवंतनगर/इटावा। क्षेत्र में शिक्षकों ने अपने-अपने स्कूलों को बंद रखकर विरोध प्रदर्शन किया। आजमगढ़ के स्कूल में छात्रा की मौत हो जाने पर बिना जांच प्रिंसिपल की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौपा।
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में हरबंशपुर स्थित चिल्ड्रन गर्ल्स स्कूल में छात्रा की तीसरी मंजिल से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मामले में परिजनों ने शिक्षकों व प्रधानाचार्य पर हत्या और साक्ष्य को मिटाने का आरोप लगाया था।
इसके बाद पुलिस ने कॉलेज के एक शिक्षक और प्रधानाचार्य को गिरफ्तार कर लिया। शिक्षकों की गिरफ्तारी के विरोध में मंगलवार को जसवंतनगर के निजी विद्यालय प्रबंधक संगठन के बैनर तले जसवंतनगर क्षेत्र में शिक्षकों ने अपने-अपने एक दर्जन से अधिक स्कूल बंद का सांकेतिक प्रदर्शन जसवंतनगर मॉडल तहसील परिसर में कर एसडीएम को मांग पत्र को ज्ञापन के रूप में दिया। जसवंतनगर के शिक्षकों ने विरोध जताते हुए कहा कि पहले मामले की जांच होनी चाहिए इसके बाद कार्रवाई होनी चाहिए। मुख्यमंत्री महोदय के नाम सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी कौशल कुमार को सौपा है।
इस दौरान राम जानकी विद्या मंदिर कैस्त, शांती देवी इंटर कालेज रेलमंडी, मा देवी भोजेश्वरी स्कूल भतौरा, ब्राइटेंड पब्लिक स्कूल कैस्त, मा ओमवती कांवेंट स्कूल कुंजपुर, यूरो अकेडमी धरवार मार्ग जमुना बाग, श्री राधा गोविंद पब्लिक स्कूल रेलमंडी, पीएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल लुधपुरा, एसडी कांवेंट पब्लिक स्कूल बलरई मार्ग, बाल भारती पब्लिक स्कूल बलरई मार्ग, गुरुकुल एकेडमी कैस्त, चौधरी सुघर सिंह इंटर कॉलेज, मा नारायणी इंटर कालेज, एसपीएस ग्लोबल स्कूल हाइवे कैस्त संस्थाओं के प्रबंधक व प्रतिनिधि मौजूद रहे।