Featured नगला मके प्राथमिक स्कूल के बच्चों ने किया वृक्षारोपण ishrat abbasiJuly 22, 20230167 views इटावा: जनपद इटावा के ब्लॉक ताखा के नगला मके में शासन के निर्देशानुसार वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने वृक्षारोपण किया। वही विद्यालय के प्रधानाचार्य रामजी शर्मा ने सभी बच्चों को पेड़ पौधों के महत्व को समझाया और पर्यावरण संरक्षण का प्रचार-प्रसार करने के लिए प्रेरित किया साथ ही वृक्षारोपण के फायदों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जिसमें बताया कि वृक्ष पौधे वायु को शुद्ध करते हैं और ऑक्सीजन उत्पन्न करते हैं, जिससे वातावरण की गुणवत्ता सुधारती है। पेड़-पौधे जमीन को फिर से उर्वरा बनाते हैं और भूमि की सुरक्षा करते हैं, जो भूकंप जैसे प्राकृतिक आपदा से लोगों को बचाते हैं। वृक्षारोपण से जंगली जीवन को समृद्धि मिलती है और वन्यजीवों के लिए नए आवास का स्थान मिलता है। ये जलवायु परिवर्तन को रोकते हैं और जल को संचयित करते हैं, जिससे जल संकट की समस्या का समाधान होता है। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के सहायक अध्यापक आदर्श कुमार,श्यामानंद,विद्यालय की रसोइया, अभिभावकों और बच्चों ने पौधों को लगाकर उनको निरंतर पानी देने और देखरेख करने की शपथ ली।