बचपन ए प्ले स्कूल में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया।


जसवन्तनगर/इटावा। हाईवे स्थित बचपन ए प्ले स्कूल में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुआ। नन्हे मुन्ने प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया।
स्कूल के प्रबंधक लख्मीचंद दीक्षित ने चाचा नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की और कहा कि भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू को बच्चों से बेहद प्यार था। देश आजाद होने के बाद पंडित जी ने बच्चों और युवाओं के अधिकारों और शिक्षा के लिए काम किया।

बच्चों के साथ चाचा नेहरू के प्यार और बच्चों का चाचा के प्रति स्नेह और प्रेम को देखकर ही 14 नवंबर का दिन बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने बच्चों को पढ़ लिख कर आगे बढ़ने और जीवन में चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रेरित किया।
बाल दिवस के अवसर पर स्कूल में फैंसी ड्रेस कंपटीशन का आयोजन किया गया था जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।


बाल दिवस के अवसर पर स्कूल के एमडी राहुल दीक्षित ने सभी बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं एवं मन लगाकर पढ़ने की पढ़ने के लिए प्रेरित किया। जिससे हम सभी लोग भविष्य में एक सुंदर देश की कल्पना कर सकें। इस अवसर पर स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। (जसवंतनगर समाचार) रिपोर्ट- प्रेम कुमार शाक्य।

Related posts

बचपन प्ले स्कूल में क्रिसमस डे धूमधाम से मनाया गया |

राष्ट्रीय कबड्‌डी प्रतियोगिता के लिए छात्र रिषी कुमार चयनित।

दिव्यांग बच्चों के सामाजिक एवं मानसिक विकास हेतु ब्लॉक स्तरीय स्पोर्ट्स इवेंट्स का आयोजन|

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Read More