Featured भारत विकास परिषद द्वारा हिंदू विद्यालय इंटर कालेज में आयोजित मौखिक एवं लिखित परीक्षा| adminOctober 17, 2023065 views जसवंतनगर/इटावा। भारत विकास परिषद मुख्य शाखा के तत्वाधान में हिंदू विद्यालय इंटर कालेज में लिखित परीक्षा के सफल विद्यार्थियों की मौखिक परीक्षा आयोजित की गई जिसमें लिखित परीक्षा में सफल जूनियर और सीनियर वर्ग के दो दो छात्र एवं छात्राओं ने इस मौखिक परीक्षा में भाग लिया। लिखित परीक्षा में क्षेत्र के नौ स्कूल कालेजों ने भाग लिया था। आयोजित मौखिक परीक्षा के परिणामों को निर्णयाकों द्वारा घोषित करते हुए सीनियर वर्ग की दो छात्राओं कुमारी स्वाती यादव एवं कुमारी सपना चौ.सुघर सिंह इंटर कॉलेज एवं जूनियर वर्ग के नैतिक शाक्य एवं हर्ष बघेल ब्राइटेन्ड एजुकेशनल अकैडमी को टॉप स्थान पर घोषित किया। ये टॉप चार छात्र- छात्रायें भारत विकास परिषद मुख्य शाखा द्वारा आयोजित होने वाली प्रांतीय परीक्षा भारत जानो प्रतियोगिता में भाग लेंगे। भारत विकास परिषद मुख्य शाखा के ही “गुरु वंदन एवं छात्र अभिनंदन” कार्यक्रम के तहत हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज के राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद यादव का परिषद के पदाधिकारीगण द्वारा अभिनंदन एवं सम्मान किया गया। साथ ही सफल मौखिक परीक्षा छात्र छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष सुरेंद्र धनगर, शिवाकांत जैन, राजीव माथुर, डॉक्टर पुष्पेंद्र पुरवार, अनुभव यादव, अभिषेक यादव, अशोक ठेकेदार, विनोद श्रीवास्तव, पवन वर्मा, दिनेश चौरसिया, डॉक्टर स्वराज श्रीवास्तव के अलावा विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य और शिक्षक गण उपस्थित थे।