Featured Sports & Art बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से दो दिवसीय जनपदीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन adminOctober 16, 2023087 views जसवंतनगर/इटावा:- बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से दो दिवसीय जनपदीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन महात्मा ज्योतिबा फुले स्पोर्ट्स स्टेडियम इटावा में किया गया। पहले दिन प्राथमिक स्तर की बालक बालिकाओं की प्रतियोगिता हुई।महेवा के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। बालक बालिका दोनों वर्गों में विजेता बनी।प्रतियोगिता का शुभारंभ टीचर क्लब के प्रदेशीय अध्यक्ष शशिभूषण सिंह यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।बालक और बालिका दोनो वर्गों में महेवा की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर जसवंतनगर को हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया। दोनों वर्गों में जसवंतनगर उपविजेता बनी।जिला व्यायाम शिक्षक गौरव पाठक ने विजेता व उपविजेता टीमों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। अमित कुमार,वेदप्रकाश,नृपेंद्र चतुर्वेदी,प्रदीप यादव,यतेंद्र यादव,मोहित यादव,योगेश्वर योगी,रणधीर ने निर्णायक की भूमिका निभाई।इस मौके पर ब्लॉक व्यायाम शिक्षक योगेंद्र चौधरी,राजेश जादौन, एपी यादव,अजयपाल यादव,अवधेश सिंह राठौर,अर्चना चौधरी,शोएब आलम,संजीव यादव,उमेश चन्द्र यादव,गीता दोहरे,प्रियंका,ज्योत्सना,मीता, रेनू सिंह,विनय यादव मुनीश कुमार,हरिओम शिवहरे सौरभ,सुधीर शरण,अरविंद्र,मनोज, सत्यनारायण प्रसाद,जगमोहन सिंह,बीरबल सिंह,अजय,देवेंद्र चौहान समेत कई शिक्षक मौजूद रहे।