Featured Sports & Art बेसिक शिक्षा परिषद के तत्वावधान में एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन adminOctober 12, 2023085 views जसवंतनगर/इटावा:- बेसिक शिक्षा परिषद के तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन यूपीएस जसवन्तनगर के प्रांगण में हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव विजेताओं को मेडल प्रदान किये। इस प्रतियोगिता के प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में धनुआ टीम विजेता एवं सरायभूपत की टीम उपविजेता रही। बालिका वर्ग में निलोई की टीम विजेता धरवार टीम उपविजेता रही।जूनियर स्तर बालक वर्ग में धरवार एवं निलोई टीम संयुक्त विजेता घोषित की गई। बालिका वर्ग में धरवार टीम विजेता तथा निलोई टीम उपविजेता रही। निर्णायक की भूमिका बलबीर यादव, रोहित यादव, सत्यनारायण प्रसाद ,हरिओम ,रामनरेंद्र ,निर्निमेष, सत्यवीर ,केशव ,अजीत सिंह, देवेंद्र कुमार ने निभाई। इस अवसर पर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला कोषाध्यक्ष विनोद यादव ,जिला संगठन मंत्री हरीमोहन राजपूत एवं ब्लॉक पीटीआई राजेश जादौन, टीचर्स क्लब के अध्यक्ष शशि भूषण यादव ,संघर्ष समिति के अध्यक्ष नितिन यादव एवं शैक्षिक महासंघ के जिला महामंत्री जितेंद्र यादव, विनय यादव, नरेन्द्र यादव ,उमेश चंद्र ,अमरपाल यादव, सुधीर शाक्य, पंकज यादव ,मधुर श्रीवास्तव ,धर्मेंद्र यादव , प्रवीन यादव, अखिलेश कुमार, धर्मवीर ,रमेश चंद्र ,दीपक ,आलोक चौहान ,ज्योति यादव ,पूजा ,प्रियंका सिंह, पुष्पांजलि, त्यागी, संगीता, उषा, विमल कुमार ,हंसराज ,शशांक ,सुबोध, नकुल, कैलाश, गजेंद्र ,राजकुमार आदि ने सहयोग किया।