Featured विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आम जनमानस को मानसिक स्वास्थ्य के महत्व के प्रति जागरूक किया। adminOctober 10, 2023072 views जसवंतनगर/इटावा। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर चौ0 सुघर सिंह नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज के बी0 एस-सी नर्सिंग तृतीय वर्ष के छात्र छात्राओं ने जिले में विभिन्न जगहों पर जाकर आम जनमानस को मानसिक स्वास्थ्य के महत्व के प्रति जागरूक किया। कॉलेज की निदेशक रीमा शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित हुए इस कार्यक्रम को छात्र छात्राओं ने इटावा रेलवे स्टेशन, मोतीझील, बस स्टैंड आदि जगहों पर जाकर नुक्कड़ नाटक पेश करके यह दर्शाया की किस तरह आज आम जनमानस का मानसिक स्वास्थ्य खराब होता जा रहा है जिसके कारण उन्हें अपनी दिनचर्या और जीवन मे बहुत सी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। छात्र छात्राओं ने दिखाया कि किस तरह मानसिक स्वास्थ्य सही न होने पर व्यक्ति चिंता, डिप्रेशन, घबराहट, मनोविकृति, आतंक जैसी स्तिथि उत्पन्न हो जाती है। जिससे व्यक्ति अपनी नार्मल जिंदगी कल नही जी पाता है। इस मौके पर रीमा शर्मा ने कहा कि एक कुशल नर्स का कार्य है कि वह समाज मे रहकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ समाज को दे सके। बी0 एस-सी नर्सिंग के यह छात्र छात्राएं भविष्य में एक कुशल और आदर्श नर्स का उदाहरण पेश करें इसके लिए इन्हें अभी से कॉलेज तैयार करने का हर संभव प्रयास कर रहा है। कॉलेज के छात्र छात्राओं के इस कार्यक्रम को आम जनमानस ने खूब सराहा और तालियों से उत्साह वर्धन किया।