Featured जिला विकास अधिकारी एस० कृष्णा ने स्कूल के बच्चों के साथ पौधारोपण किया। adminOctober 10, 2023058 views जसवन्तनगर/इटावा। माँ नारायणी कॉलेज में जिला विकास अधिकारी एस० कृष्णा ने स्कूल के मिशन को बल देने के लिए स्कूल में पधारे। जहां उन्होंने स्कूल परिसर में बच्चों के साथ आम व तुलसी के पौधो का रोपण किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक एड० भुजवीर सिंह यादव व प्रबंध निदेशक मोहित यादव सनी द्वारा जिला विकास अधिकारी एस० कृष्णा को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जिला विकास अधिकारी ने बच्चों को बताया पेड़-पौधे हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। किसी भी जीव के लिए सबसे जरूरी माना जाने वाला ऑक्सीजन हमें पौधों से ही प्राप्त होती है। इसके अलावा भी कई पेड़ पौधों से हमें कई प्रकार की औषधियों का लाभ होता है। विद्यालय प्रबंधक ने बच्चों को बताया सभी बच्चे अपने जन्मदिवस पर एक एक पौधा जरूर लगाएं और लगाए हुए हर पौधे की नियमित देख रेख करें। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य अभिलाख सिंह सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।