बीएससी नर्सिंग प्रथम सेमेस्टर में जिले के टॉप 3 ने किया कब्जा ।

जसवंतनगर/इटावा। चौ0 सुघर सिंह नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज के बी0एस-सी नर्सिंग प्रथम सेमेस्टर का परीक्षाफल बहुत ही उत्कृष्ट रहा।
कॉलेज की निदेशक रीमा शर्मा ने देते हुए बताया कि कॉलेज के बी0 एस-सी नर्सिंग के प्रथम सेमेस्टर का परीक्षाफल ऐतिहासिक रहा।

अटल बिहारी यूनिवर्सिटी लखनऊ के घोषित हुए परीक्षाफल में कॉलेज के बच्चों ने जिले की टॉप तीन जगहों पर अपना कब्जा किया। कॉलेज की छात्रा वैष्णवी ने 82 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया।जबकि छाया ने 82 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त प्रिया ने 80 प्रतिशत अंको के साथ जिले में तीसरा, शिप्ति शाक्य व शिवम ने 78.80 प्रतिशत अंकों के साथ उत्कृष्ट परीक्षाफल देकर कॉलेज के टॉप फाइव में अपनी जगह बनाई। इस मौके पर रीमा शर्मा ने कहा कि उन्हें आज बहुत गौरवान्वित महसूस हो रहा है कि कॉलेज के परीक्षाफल में ऐसा ऐतिहासिक आरंभ रहा।

इस मौके पर कॉलेज के प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव ने बच्चों को माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दी उन्होंने कहा कि यह परीक्षाफल हमारे लिए भी यह प्रोत्साहित करने वाला है कि वह एक ऐसे कॉलेज को बनाने में सफल हुए है जो ऐसे बच्चों का निर्माण कर रहा है जो कॉलेज को न सिर्फ जिले में बल्कि प्रदेश में भी पहचान दिला रहे हैं और गौरवान्वित महसूस करा रहे हैं। उन्होंने नर्सिंग निदेशक और उनके स्टाफ को परीक्षाफल के लिए बधाई दी। इस मौके पर कॉलेज से सुरेंद्र शर्मा एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

Related posts

मेधावी 7 बालिकाओं को साइकिल भेंट कर सम्मानित किया।

प्राथमिक विद्यालय दुर्गापुरा के बच्चों को लायन सफारी का भ्रमण कराया गया।

उ. प्र. सेवानिवृत प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद के बैनर तले आयोजित समारोह |

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Read More