Featured छात्रा को अध्यापक ने बुरी तरह पीटा । adminOctober 5, 2023065 views जसवंतनगर/इटावा। कोकावली में एक बालिका को स्कूल में पीटे जाने का मामला प्रकाश में आया है। मुख्यमंत्री पोर्टल पर हुई शिकायत के बाद इसकी जांच शुरू हो गई है।बताया गया है कि प्राथमिक विद्यालय कोकावली में कक्षा पांच की छात्रा कु.आशी को विद्यालय में तैनात एक सहायक अध्यापक ने एक प्रश्न का उत्तर सही न बता पाने पर बुरी तरह पीट दिया। छात्रा के पिता ने स्कूल में शिकायत की तो जिम्मेदारों ने ध्यान नहीं दिया और घटना को रफा दफा करने की कोशिश की लेकिन छात्रा के परिजनों ने मुख्य मंत्री पोर्टल पर शिकायत कर दी इस के बाद शासन के निर्देश पर खण्ड शिक्षा अधिकारी अलकेश सकलेचा स्कूल में गुरुवार को पहुंचे तो स्कूल में हड़कंप मच गया। श्री सकलेचा ने वहां व्यापक पूछ ताछ की तथा पीड़ित छात्रा से भी घटना की जानकारी ली। बताते हैं कि दोषी शिक्षक को बचाने के लिए जांच के समय छात्रा के पिता को सामने नहीं आने दिया गया। यह भी चर्चा है कि छात्रा के पिता पर समझौते के लिए दबाव बनाया जा रहा है।