Featured Science चौ. सुघर सिंह नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज में विश्व स्तनपान सप्ताह को विभिन्न कार्यक्रम adminAugust 7, 2023099 views जसवंतनगर/इटावा। चौ. सुघर सिंह नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज में विश्व स्तनपान सप्ताह को विभिन्न कार्यक्रम करके आयोजित किया गया। कॉलेज की निदेशक रीमा शर्मा ने बताया कि स्तनपान सप्ताह एक अगस्त से सात अगस्त तक स्तनपान के महत्व को समझाने के उद्देश्य से मनाया गया। अंतिम दिन बी एस सी नर्सिंग, ए एन एम, जी एन एम के बच्चो के बीच रंगोली प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे बच्चो ने विभिन्न तरीकों से स्तनपान की विशेषता , उनका लाभ सभी के साथ बांटा। सभी विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर निदेशक रीमा शर्मा ने कहा कि स्तनपान एक बच्चे और उसकी मां दोनो के कितना महत्वपूर्ण है इसकी जानकारी प्रत्येक व्यक्ति को होना बहुत आवश्यक है। क्यूंकि स्तनपान को लेकर समाज में अनेक प्रकार की गलत अवधारणाएं भी प्रचलित है जिसके चलते बच्चो के विकास और बीमारियों पर रोकथाम पर अंकुश नहीं लग पाता है। इसलिए इस वर्ष के थीम कार्य के साथ स्तनपान पर कार्य करते हुए कॉलेज में अनेक प्रकार के कार्यक्रम किए गए। इस अवसर पर समस्त कॉलेज स्टाफ उपस्थित रहा।