महिला स्वच्छता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

इटावा: भरथना-बिधुना रोड़ स्थित जयोत्री अकैडमी में लायंस क्लब के सौजन्य से महिला स्वच्छता जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ जिसमें विद्यालय की छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भागीदारी की।लायन अश्विनी ने विद्यालय की छात्राओं को व्यक्तिगत स्वच्छता विषय पर आसान भाषा एवं रोचक शैली में व्याख्यान देते हुए इसकी आवश्यकता के प्रति छात्राओं को जागरूक किया, लायन सुधा पाण्डेय ने छात्राओं को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया, विद्यालय की एचओडी शीला मिश्रा ने भी छात्राओं को संबोधित किया। इस अवसर पर MJF लायन अनुराग पोरवाल, लायन जमुनादास लखवानी, लायन आशु वर्मा, लायन राममनोहर पोरवाल, लायन वीरेंद्र सिंह चौहान, लायन नितिन पोरवाल, लायन नवम विश्नोई, लायन कुलदीप पोरवाल, लायन सुनील पोरवाल, लायन सुनील शारदा, लायन अखिलेश पोरवाल एवम लायन आशीष चौधरी मौजूद रहे।


इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक नितिन पोरवाल ने बताया कि जयोत्री अकैडमी विद्यार्थियों और समाज के हित में सदैव तत्परता पूर्वक पहल करने के लिये बचनबद्ध है। अंत में प्रधानाचार्य योगेंद्र मिश्रा ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक अमित तिवारी, राहुल यादव, भोला सिंह, यूसुफ आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Related posts

मेधावी 7 बालिकाओं को साइकिल भेंट कर सम्मानित किया।

प्राथमिक विद्यालय दुर्गापुरा के बच्चों को लायन सफारी का भ्रमण कराया गया।

उ. प्र. सेवानिवृत प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद के बैनर तले आयोजित समारोह |

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Read More