Featured युवती के साथ दो अध्यापकों का आपत्तिजनक वीडियो वायरल, निलंबित adminJuly 17, 2023064 views उत्तर प्रदेश uttar pradesh के चंदौली में एक स्कूल के प्रधानाध्यापक headmaster और सहायक अध्यापक AT का एक युवती के साथ आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया (Social media) पर वायरल होने पर हड़कंप मच गया। जानकारी होने पर BSA सत्येंद्र कुमार सिंह ने उन्हें निलंबित कर दिया है।शनिवार को बबुरी क्षेत्र एक सरकारी विद्यालय के दो अध्यापकों का युवती के साथ आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया social media पर वायरल viral हुआ। आरोपों के मुताबिक वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान प्रधानाध्यापक रत्नेश पांडेय व सहायक अध्यापक AT नियाज अहमद के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि वीडियो ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान का है। बीएसए BSA सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उन्हें सकलडीहा बीआरसी brc से संबद्ध किया गया है। मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया है।